धनबाद, मई 12 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता धनसार थाना क्षेत्र के गजुआटांड़ में रविवार को पड़ोसियों के बीच जमकर मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान हुई रोड़ेबाजी में घायल 75 वर्षीय चिंता देवी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मामले की शिकायत पीड़ित पक्ष ने धनसार थाना में की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस को दिए शिकायत में चिंता देवी के पुत्र रवि कुमार पंडित ने बताया कि शनिवार की रात वह अपने भाई के साथ एक बारात में शरीक होने के लिए हजारीबाग गए थे। रविवार की सुबह लौटे तो देखा कि पड़ोस में रहने वाले चंदन कुमार, अमित कुमार, मुन्ना गोस्वामी, चंदन के ससुर तथा उनके घर की महिलाएं मां चिंता देवी के साथ गाली-गलौज कर रहे थे। गाली-गलौज का विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। वे लोग ईंट-पत्थर फेंकने लगे। पत्थर से उनकी मां गंभीर रूप से घ...