लखीमपुरखीरी, नवम्बर 25 -- ग्वालियर से गिट्टी भरकर बहराइच जा रहा ट्रक पढुआ थाना इलाके में ढखेरवा गिरिजापुरी हाईवे पर पलट गया। हादसे के बाद रास्ता जाम हो गया, केवल छोटे वाहन ही इधर उधर से निकल सके। पलटने के बाद ट्रक में भरी गिट्टी भी शारदा नहर में बह गई। ट्रक को रास्ते से हटाने के लिए क्रेन बुलवाई गई। ट्रक ड्राइवर दीपक के मुताबिक गिट्टी बहराइच के बरखरिया गांव पहुंचानी थी। हादसा ट्रक का पिछला टायर फटने की वजह से हुआ। टायर फटने से ट्रक का संतुलन बिगड़ गया। ड्राइवर के मुताबिक बड़ी मुश्किल से ट्रक को नहर में जाने से बचाया और सड़क पर ही पलट गया। ट्रक में भरी गिट्टी सड़क पर फैल गई साथ ही करीब 100 कुंटल गिट्टी नहर में चली गई। ट्रक पलटने के बाद टंकी में भरा डीजल भी बह गया। आसपास के ग्रामीण डीजल को बर्तनों में भरते देखे गए। खबर लिखे जाने तक ट्रक को रास्...