चम्पावत, अप्रैल 24 -- चम्पावत। चम्पावत की मौराड़ी ग्राम पंचायत के गजार देवता मंदिर से अज्ञात चोरों ने घंटियां चुरा ली। मामले की जानकारी होने पर ग्रामीणों ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंप कर चोरी का खुलासा करने की मांग उठाई है। ग्रामीण दुर्गा दत्त भट्ट ने बताया कि जब पूजा अर्चना के लिए वह मंदिर गए तो वहां पर घंटियां नहीं मिली। काफी खोजबीन के बाद भी घंटियों का पता नहीं लग पा रहा है। इस संबंध में कोतवाली पुलिस को तहरीर दे दी गई है। इधर कोतवाल बीएस बिष्ट ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...