पलामू, फरवरी 24 -- हुसैनाबाद, प्रतिनिधि। झारखंड बिहार सीमा स्थित श्री मां गजानन माता धाम परिसर में श्री सूर्य मंदिर का निर्माण होगा। इस निमित भूमि पूजन छह मार्च को किया जाएगा। गजानन माता धाम न्यास समिति के अध्यक्ष महंत श्री अवध बिहारी दास की अध्यक्षता में श्रद्धालुओं की रविवार को हुई बैठक में श्री सूर्य मंदिर निर्माण की रूपरेखा तय की गई। बैठक में मंदिर निर्माण समिति गठित करते हुए जय प्रकाश सिंह मुखिया, भृगुनाथ सिंह, डॉ. रामरेश यादव, दुधेश्वर प्रसाद मेहता को उपाध्यक्ष, सिद्धेश्वर विद्यार्थी सचिव, पूर्व मुखिया अभय कुमार सिंह उर्फ टुन्ना सिंह सह-सचिव, बलबीर कुमार सिंह कोषाध्यक्ष, जितेन्द्र वर्मा सह-कोषाध्यक्ष और बरुण कुमार सिंह व अरविंद पासवान को मीडिया प्रभारी चुना गया। समिति के अध्यक्ष अवध बिहारी दास व सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया क...