उन्नाव, अगस्त 28 -- सफीपुर। बुधवार को गणेश चतुर्थी पर घरों, मंदिरों और पंडालों में गजानन की स्थापना धूमधाम से की गई। नगर के भगवती चरण वर्मा पार्क स्थित भव्य पंडाल में जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा और महामंत्री भानू सिंह चंदेल सहित अन्यसदस्यों ने विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर छह दिवसीय गणेश महोत्सव का शुभारंभ किया। अप्रवासियों नगर के भाइयों राम और दीपक द्वारा शुरू की गई। सार्वजनिक गणेश महोत्सव की परंपरा अब भव्य स्वरूप ले चुकी है। महोत्सव सेवा समिति के बैनर तले सैकड़ों श्रद्धालुओं के सहयोग से यह कार्यक्रम बड़े पैमाने पर आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अनुज दीक्षित, सतेन्द्र, धर्मेंद्र, संजय, सौरभ, विकास, राजू, धर्मेंद्र, विक्रम, अनुराग, सिद्धार्थ, राजू, सोनू, मोनू, अनुज, अजय समेत कई गणमान्य लोग पंडाल पहुंचे। सभी ने ग...