हिन्दुस्तान ब्यूरो, दिसम्बर 17 -- विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) भवन निर्माण विभाग के निदेशक, गुणवत्ता अनुश्रवण गजाधर मंडल के चार ठिकानों पर की गई छापेमारी के दौरान बरामद एलआईसी, स्वास्थ्य बीमा सहित अन्य में निवेश काली कमाई का ब्योरा खंगालेगी। एसवीयू सूत्रों ने बताया कि प्रारंभिक जांच के दौरान ही यह स्पष्ट हो गया था कि गजाधर मंडल ने पिछले वर्षों में भवन निर्माण से जुड़े ठेकेदारों से भवन की गुणवत्ता जांच के नाम पर भारी रकम वसूली है। साथ ही, काली कमाई का पटना से अलग गुपचुप तरीके से निवेश कर रहे हैं। सबसे पहले उनके बैंक खातों के संचालन पर रोक के लिए संबंधित बैंकों से संपर्क किया जाएगा। इसके बाद जांच के दौरान जब्त बैंक खातों को भी एसवीयू खंगालेगी। एसवीयू द्वारा इन दिनों लगातार बड़े अधिकारियों एवं सरकारी कर्मियों के खिलाफ जांच की जा रही है। भवन न...