गया, अगस्त 6 -- टनकुप्पा प्रखंड के गजाधरपुर उत्क्रमित उच्च विद्यालय में बुधवार को शिक्षक सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर नवपदस्थापित एचएम जितेन्द्र कुमार सिंह और स्थानांतरित एचएम राकेश कुमार को शिक्षकों व ग्रामीणों ने सम्मानित किया। राकेश कुमार को उनके विद्यालय विकास, शिक्षण शैली व मधुर व्यवहार के लिए सराहा गया। उन्हें अंगवस्त्र व उपयोगी सामग्री भेंट की गई। समारोह में मुखिया प्रभात कुमार सहित कई शिक्षकों व प्रबंधकारिणी सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण व अभिभावक उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...