पौड़ी, दिसम्बर 8 -- गढ़वाल वन प्रभाग के गजल्ड गांव में गुलदार की दहशत से चार दिन बाद भी निजात ग्रामीणों की नहीं मिल पाई। सोमवार को प्रमुख सचिव वन , प्रमुख वन संरक्षक(हॉफ) एवं मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक ,कमिश्नर गढ़वाल, सीसीएफ ,सीएफ और डीएम पौड़ी गुलदार प्रभावित गांव गजल्ड पहुंचे। अफसरों के काफिले को ग्रामीणों ने वापस आते हुए सत्याखाल के पास रोककर घेरा और विरोध में नारेबाजी कर आक्रोश जताया। सोमवार को प्रमुख सचिव वन आरके सुधांशु, फॉरेस्ट हाफ रंजन कुमार मिश्र, गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय , सीसीएफ डॉ. धीरज पांडे सहित सीएफ आकाश वर्मा और डीएम पौड़ी स्वाति भदौरिया ने पौड़ी के गजल्ड गांव में बीते गुरुवार को गुलदार के हमले में मारे गए राजेंद्र प्रसाद नौटियाल के परिजनों से मुलाकात की। अफसरों ने परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। परिजनों से मुला...