अमरोहा, फरवरी 28 -- समाजिक संस्था एप्पल क्लब के संयोजन में पूर्व सभासद कमर नकवी के आवास पर बुधवार रात गजल की महफिल सजाई गई। जिसमें शायरों ने एक के बाद एक बेहतरीन गजलें सुनाकर श्रोताओं की खूब वाहवाही लूटी। आयोजन में डा.जमशेद कमाल, मसरूर जौहर, हाजी खुर्शीद अनवर, मंसूर अहमद एडवोकेट, अब्दुल कय्यूम राईनी, अली हसनैन नकवी, मोहम्मद हैदर, अली इमाम रिजवी एडवोकेट, इसरार अहमद एडवोकेट, नदीम एडवोकेट, खुर्रम खान, मरगूब सिद्दीकी मंचासीन रहे। प्रोफेसर नाशिर नकवी ने पढ़ा...परखो तो जमाने में नही कोई किसी का, देखो तो बस अल्लाह का एक नाम बहुत है। मसरूर जौहर ने कहा...मिटा सकते नहीं हम को अंधेरे, बहुत उजला है पस-मंजर हमारा। डा.जमशेद कमाल ने कहा...मेरे गुनाह मुझे ढूंढने को निकले थे, मैं मिल न पाया था औलाद से हिसाब किया। डा.लाडले रहबर ने कहा...तुम्हे तुम्हारी ये ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.