धनबाद, सितम्बर 20 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। गजलीटांड़ शहीद मैदान में आयोजित 30 वां शहीद स्मारक फुटबॉल टूर्नामेंट का पहला मैच शुक्रवार को खेला गया। इस मैच में सोमनाथ इलेवन क्लब धनबाद और सिजुआ स्पोर्ट्स क्लब सिजुआ के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। खिलाड़ियों ने संघर्षपूर्ण खेल का प्रदर्शन किया और दोनों टीमों ने एक-एक गोल दागकर मैच को बराबरी पर ला दिया। पहला गोल सोमनाथ क्लब की ओर से रमेश ने किया, जबकि मध्यांतर के बाद सिजुआ के खिलाड़ी आदित्य सिंह ने गोल कर स्कोर बराबर कर दिया। बाद में निर्णायक मंडली ने ट्राईब्रेकर का सहारा लिया, जिसमें सिजुआ ने 3-2 से धनबाद को पराजित किया। निर्णायक मंडल में प्रदीप नियोगी, मोहम्मद सहानुल्ला, ओमप्रकाश चौहान और प्रेम सरदार शामिल थे। गौरतलब है कि 26 सितंबर 1995 को गजलीटांड़ में खदान दुर्घटना में 65 श्रमिकों ने जल समाधि ली थ...