धनबाद, सितम्बर 25 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। 25 सितंबर 1995 की रात गजलीटांड़ कोलियरी हादसे में जलसमाधि लेने वाले 64 शहीद खनिकों की याद में इस वर्ष 30 वां श्रद्धांजलि समारोह आयोजित होगा। 26 सितंबर को गजलीटांड़ फुटबॉल मैदान स्थित शहीद स्तंभ पर श्रद्धांजलि सभा होगी, जिसमें बीसीसीएल मुख्यालय, क्षेत्रीय व कोलियरी के अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और शहीदों के परिजन शामिल होंगे और श्रद्धांजलि अर्पित करेगें। शहीद स्मारक समिति की परंपरा के अनुसार फुटबॉल मैच, गीता और कुरान का पाठ भी आयोजित किया जाएगा। विदित हो कि 25 सितंबर 1995 को लगातार 331 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। मूसलाधार बारिश से उफनाई कतरी नदी का तटबंध टूट गया और उसका पानी गजलीटांड़ कोलियरी की छह नंबर भूमिगत खदान के 10 नंबर सिम में भर गया। उस समय 64 खनिक अंदर कार्यरत थे और बचाव का कोई मौक...