धनबाद, सितम्बर 26 -- कतरास क्षेत्र के गजलीटांड़ खदान में 25 सितंबर 1995 को जल समाधि लिए 64 शहीद श्रमिकों की 30वीं बरसी पर शुक्रवार को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर शहीदों के परिजनों के साथ बीसीसीएल प्रबंधन, जनप्रतिनिधि, श्रमिक संगठनों के पदाधिकारी और समाजसेवी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। गजलीटांड़ मैदान स्थित शहीद स्तंभ पर माल्यार्पण और सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि के बाद बीसीसीएल के सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल, विधायक मथुरा प्रसाद महतो और शत्रुघ्न महतो सहित अन्य अधिकारियों ने पौधरोपण कर शहीदों की स्मृति को नमन किया। शहीदों के आश्रितों ने इस दौरान सीएमडी को अपनी मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि पूर्व में एक नेता द्वारा कतरास कोलडंप के पास 64 शहीद के आश्रितों को जमीन मुहैया कराने का झूठा आश्वासन दिय...