बिजनौर, सितम्बर 1 -- कोतवाली देहात। गजलकार दुष्यंत कुमार के जन्मदिवस पर ग्राम शादीपुर में उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर पांच लोगों को सम्मानित किया गया। ग्राम शादीपुर में आयोजित कार्यकम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अपर जिला पंचायत राज अधिकारी रिजवान अहमद ने कहा कि दुष्यंत कुमार ने अपनी कविताओं के माध्यम से आम जनमानस की आवाज को उठाया। दुष्यंत कुमार ने अपनी लेखनी को हथियार बनाया और तत्कालीन व्यवस्था पर जमकर कटाक्ष किए। विशिष्ट अतिथि जिला औषधि निरीक्षक उमेश भारती ने दुष्यंत कुमार को दबे कुचले लोगों की आवाज बताया। मुख्य वक्ता डॉक्टर पंकज भारद्वाज ने दुष्यंत कुमार के जीवन परिचय और कृतित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने दुष्यंत कुमार की गजलो ,कविताओं तथा उपन्यासों के बारे में विस्तार से बताया। साहित्यकार सुमन चौधरी ने दुष्यंत...