अमरोहा, जुलाई 18 -- बिजनौर से लौट रहे दो कैबिनेट व एक राज्य मंत्री की नगर में मौजूदगी के चलते गुरुवार को स्थानीय पुलिस-प्रशासन अलर्ट रहा। वहीं परिवहन मंत्री ने विधायक के साथ रोडवेज बस अड्डे का निरीक्षण कर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। गुरुवार को बिजनौर से लौट रहे परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह व विधायक राजीव तरारा रोडवेज बस अड्डे पर पहुंचे, यहां उन्होंने यात्री सुविधाओं को देखा। विधायक ने रोडवेज बस स्टैंड की दशा सुधारने के लिए के परिहवन मंत्री से बजट अवमुक्त कराने की मांग की। कैबिनेट मंत्री ने परिवहन निगम के अफसरों को निर्देश दिया कि प्रस्ताव बनाकर भेजें। उन्होंने अफसरों को यहां पर जल्द कार्यशाला शुरू कराने का निर्देश दिया। परिहवन मंत्री ने बताया कि बसों को हाइटैक बनाया जा रहा है। सीसीटीवी कैमरे से बसें लैस हो रही हैं तो वहीं जीपीएस की सुविध...