अमरोहा, जुलाई 11 -- गजरौला। गुरुवार रात शहर से भक्तों का जत्था अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुआ। इससे पहले भक्तों ने हर-हर महादेव के जयकारे लगाए। जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। शहर के खाद गुर्जर चौराहा से गुरुवार रात 38 भक्तों की बस अमरनाथ यात्रा को रवाना हुई। अनिल बंसल व राजीव अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बंसल ने बताया कि दस दिवसीय इस यात्रा में जत्थे में शामिल भक्त बाबा बर्फानी के दर्शनों के अलावा वैष्णो देवी, कांगड़ा जी, ज्वाला देवी, नैना देवी, चिंत पूर्णि, शाकुंभरी, चंडी देवी व मंशा देवी समेत नौ देवी के दर्शन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...