रामपुर, जुलाई 29 -- टांडा। गजरौला थाना क्षेत्र में दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। हादसे में टांडा के एक कांवड़िये की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। कांवड़िये बृजघाट से डाक कांवड़ लेकर टांडा आ रहे थे। उधर, गजरौला पुलिस ने दोनों घायल को उपचार के लिए भर्ती कराकर शव का पोस्टमार्टम कराया है। शनिवार की शाम को थाना टांडा क्षेत्र के गांव तारका मंझरा से एक जत्था कांवड़ लेने के लिए बृजघाट गया था। जल लेकर कांवड़िये सड़क पर दौड़ लगा रहे थे। इस जत्थे के साथ बाइक लेकर चल रहे राजपाल, सौरभ और बिट्टू एक ही बाइक पर सवार थे। जैसे ही वह गढ़ और गजरौला के बीच पहुंचे तो सामने से आ रही दूसरी बाइक से उनकी बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में राजपाल,सौरभ और बिट्टू घायल हो गए। हादसे के बाद तीनों घायलों को अन्य साथी गजरौला अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन,अस्पताल में चिकित्सक ने राजपाल को म...