अमरोहा, जुलाई 31 -- दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर मंगलवार रात तेज रफ्तार ऑटो पीछे से ट्रैक्टर-ट्राली में घुस गया। हादसे में ऑटो सवार एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए। चारों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक घायल की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया। बरेली जिले के सिंघाई निवासी नेतराम सिंह मंगलवार रात पत्नी बबीता, पुत्र अनिल व बाबू कुमार के साथ ऑटो में सवार होकर गाजियाबाद काम करने जा रहे थे। गजरौला के पास नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार ऑटो आगे चल रही ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से घुस गया। हादसे में ऑटो सवार चारों लोग घायल हो गए। हादसे के बाद हुई तेज धमाके की आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। ऑटो में फंसे घायलों को बमुश्किल बाहर निकालते हुए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सक ने अनिल की हालत गंभीर ...