अमरोहा, अगस्त 9 -- भाई-बहन के अटूट स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व क्षेत्र में हर्षोंल्लास संग मनाया गया। भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर बहनों ने उनकी रक्षा का वचन लिया। वहीं भाइयों ने बहनों को उपहार दिए। राखी बांधने का सिलसिला दिनभर चलता रहा। बहुत से भाइयों ने अपनी बहनों के घर पहुंचकर राखी बंधवाई। शनिवार को रक्षाबंधन पर्व पर हर्षोल्लास का माहौल रहा। इस बार भद्रा न होने के चलते पूरे दिन राखी बांधने का मुहूर्त रहा। ऐसे में दिनभर राखी बांधने का सिलसिला जारी रहा। त्योहार को लेकर छोटे बच्चों में सबसे ज्यादा उत्साह देखा गया। सुबह घरों में पूजा-अर्चना के बाद बहनों ने भाइयों को राखी बांधकर उनकी दीर्घायु की कामना की। भाइयों ने भी बहनों की सुरक्षा का वचन लिया व उपहार दिए। घर में बनाए गए स्वादिष्ट व्यंजन भाइयों को परोसे गए। रक्षाबंधन पर्व के चलते शहर...