अमरोहा, जुलाई 21 -- नगर की आवासीय कॉलोनी में रविवार सुबह सिक्योरिटी गार्ड को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई। पुलिस का कहना है कि गार्ड के पास अवैध तमंचा था, जिससे अनजाने में ट्रिगर दब गया और गोली उसके ही पैर में लग गई। फिलहाल घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया है और मामले की जांच की जा रही है। सिक्योरिटी गार्ड नरेंद्र सिंह मुजफ्फरनगर जनपद के जांसठ थाना क्षेत्र के गांव घटायन का निवासी है। वह इन दिनों गजरौला की एमडीए कॉलोनी में रह रहा था और पास की एक प्राइवेट कॉलोनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहा था। रविवार सुबह वह कॉलोनी में गश्त कर रहा था, तभी अचानक गोली चलने की आवाज आई और वह घायल होकर गिर पड़ा। गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग घरों से बाहर निकल आए। मौके पर पहुंचे लोगों ने घायल को उठाया और पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस और...