अमरोहा, अप्रैल 12 -- शुक्रवार रात तेज हवा के साथ हुई बारिश के बाद बिजली लाइनों में फाल्ट आ गए। शहर व ग्रामीण क्षेत्र की बिजली गुल हो गई। रातभर बिजली आपूर्ति ठप रहने से शनिवार सुबह में भी लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई। पेयजल संकट गहरा गया। गौरतलब है कि शुक्रवार रात तेज हवा के साथ रुक-रुककर बारिश होती रही। हवा की वजह से मंडी धनौरा, तिगरी व हसनपुर मार्ग पर कई स्थानों पर बिजली की लाइनों पर पेड़ टूटकर गिर गए। ऐसे में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। शहर व ग्रामीण क्षेत्र के साथ ही औद्योगिक इलाके की बिजली भी प्रभावित रही। घरों में लगे इनवर्टर भी जबाव दे गए। लोगों की नींद भी पूरी नहीं हो सकी। शनिवार सुबह में पेयजलापूर्ति ठप रही। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह में लाइनमैनों को पेड़ हटाकर लाइनें दुरुस्त करनी पड़ीं, इसके बाद ही बिजली आपूर्ति सुच...