अमरोहा, जुलाई 30 -- यूरिया को लेकर क्षेत्र में मारामारी मची है। किसान खाद के लिए एक से दूसरी सहकारी समिति पर भटक रहे हैं लेकिन स्टाफ खाद नहीं होने की बात कहकर किसानों को वापस लौटा रहे हैं। बरसात के मौसम में किसानों को खाद की सबसे ज्यादा जरूरत है। खाद नहीं मिलने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। धान व गन्ने की फसल के लिए बरसात के मौसम में खाद की सबसे ज्यादा जरूरत होती है लेकिन इस बार यूरिया को लेकर मारामारी मची है। गजरौला के अल्लीपुर स्थित सहकारी समिति पर बीते चार दिन से खाद नहीं है। बस्ती मार्ग स्थित सहकारी समिति पर भी मंगलवार दोपहर खाद का स्टाक खत्म हो गया। खाद लेने वालों की संख्या ज्यादा थी ऐसे में स्टाक खत्म होने पर सैकड़ों किसान बिना खाद के ही मायूस वापस लौट गए। इनमें से कुछ किसान अल्लीपुर सहकारी समिति पर गए लेकिन वहां पहले से ही ख...