अमरोहा, मई 23 -- मामूली विवाद में महिला को मारपीट कर घायल कर दिया गया। शहर के मोहल्ला नाईपुरा स्थित काशीराम कालोनी निवासी खेमचंद की पत्नी गीता को गुरुवार रात उनके ही पड़ोस के लोगों ने किसी बात को लेकर मारपीट कर घायल कर दिया। शोर होने पर आसपास के लोग दौड़े तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घायल महिला को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक ने उसकी हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। पीड़िता ने घटना की तहरीर पुलिस को देते हुए कार्रवाई करने की मांग की। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने मामले में जांच कर कार्रवाई करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...