अमरोहा, दिसम्बर 6 -- मौसम में बढ़ते कोहरे के साथ ही नेशनल हाईवे पर हल्के-भारी वाहनों की रातभर आवाजाही के बीच हादसों का खतरा लगातार बढ़ रहा है। हाईवे किनारे खड़े वाहन आए दिन हादसों का सबब बन रहे हैं। हाईवे पर दौड़ते तेज रफ्तार वाहन इनसे टकराने के बाद पूरी तरह से चकनाचूर हो जा रहे हैं। वाहनों को हाईवे से हटवाने को लेकर जिम्मेदार अफसर गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं। शुक्रवार को भी हाईवे पर कई वाहन खड़े दिखाई दिए। मौसम में सुबह-शाम कोहरा बढ़ रहा है। खासकर रात के समय दृश्यता घटने से हादसों का ग्राफ बढ़ रहा है। हाईवे पर रातभर वाहनों की आवाजाही रहती है। ऐसे में हाईवे किनारे खड़े ट्रक, पिकअप समेत अन्य भारी वाहन आए दिन हादसों का सबब बन रहे हैं। नो पार्किंग एरिया से लेकर होटल, ढाबे और रेस्टोरेंट के सामने खुलेआम वाहन खड़े किए जा रहे हैं। इसके नतीजे में चा...