अमरोहा, जून 25 -- देश-प्रदेश में सफाई को लेकर अव्वल आने वाली स्थानीय नगर पालिका प्रशासन के माथे पर अब कूड़े के ढेर का दाग लग रहा है। डंपिंग ग्राउंड में कूड़े का पहाड़ खड़ा हो गया है। करोड़ों रुपये की लागत से लगीं कूड़ा सेग्रीगेशन मशीन शोपीस बनी हैं। कागजों में कूड़ा सेग्रीगेशन हो रहा है लेकिन मौके पर रोजाना बढ़ रहा कूड़े का ढेर इस पर सवाल खड़े कर रहा है। जिम्मेदार अफसर भी इसे लेकर गंभीर नहीं हैं। एनसीआर क्षेत्र में कूड़ा डालने की जगह नहीं होने पर जगह-जगह कूड़े के पहाड़ दिखाई दे जाते हैं। सबसे ज्यादा परेशानी दिल्ली में है। कई स्थानों पर कूड़े के पहाड़ वहां देखने को मिलते हैं। कूड़ा सेग्रीगेशन मशीनों को लगाकर इन पहाड़ों को कम करने की कोशिश की जा रही है। वहीं अब गजरौला की हालत भी इस ओर बदतर होती जा रही है। यहां भी कूड़े का ऊंचा पहाड़ दिखाई द...