अमरोहा, मई 17 -- शहर में शौर्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। शुक्रवार को नगर के शिव इंटर कालेज से शुरू हुई यात्रा इंदिरा चौक पहुंचकर समाप्त हुई। यात्रा में शामिल लोगों के हाथों में भारतीय ध्वज लहरा रहा था। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के पोस्टर, डीजे पर बजते देशभक्ति के गीत संग भारत माता के जयकारे गूंजते रहे। सांसद कंवर सिंह तंवर ने कहा कि पहलगाम की घटना से देश के हर व्यक्ति की आंखे नम थीं, लेकिन हमारी सेना के शौर्य, बलिदान और समर्पण ने दिखा दिया है कि हमारा भारत और हमारी भारतीय सेना दुनिया में किसी से कम नहीं हैं। विधायक राजीव तरारा ने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान को मुंह तोड़ जबाव दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश मजबूत होता जा रहा है। विभिन्न स्थानों पर पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया गया। इस दौरान भाजपा ज...