अमरोहा, जुलाई 6 -- दिल्ली की क्राइम ब्रांच ने शनिवार को बस्ती स्थित एक दुकान में दबिश देकर ज्वैलर्स को हिरासत में लिया। आरोप है कि दिल्ली से लूटा गया सोना आरोपियों ने उसे बेचा था। क्राइम ब्रांच ज्वैलर्स को साथ ले गई। बीते दिनों दिल्ली के करावल नगर थाना क्षेत्र में एक घर में हुई डकैती के दौरान लूटा गया सोना गजरौला में एक ज्वैलर्स को बेचा गया था। इसका खुलासा डकैती को अंजाम देने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद हुआ। शनिवार को दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम गजरौला पहुंची व थाने में आमद कराने के बाद बस्ती स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान पर पहुंची। उस वक्त तक दुकान नहीं खुली थी नतीजा क्राइम ब्रांच वापस लौट गई। इसके करीब दो घंटे बाद क्राइम ब्रांच टीम ने फिर से दबिश दी। पुलिस को देख बाजार में भीड़ जमा हो गई। क्राइम ब्रांच ने पूछताछ के लिए ज्वैलर्स को हि...