अमरोहा, जून 14 -- एक क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि के करीबी ने शुक्रवार को बिजली विभाग के जेई के साथ हाथापाई कर दी। मौके पर हंगामा खड़ा हो गया। शोर मचने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जेई टीम के साथ वापस लौट गए। घटना की तहरीर पुलिस को दी गई लेकिन बाद में समझौता हो जाने पर कार्रवाई नहीं की गई। भीषण गर्मी के बीच क्षेत्र में बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमराई हुई है। इसे गंभीरता से लेते हुए बिजली विभाग की टीम ने चेकिंग अभियान शुरू किया है। बिजली मीटर में लोड ज्यादा होने पर उपभोक्ताओं के कनेक्शन का भार बढ़ाया जा रहा है। इसी चेकिंग को लेकर गुरुवार को विभागीय जेई टीम के साथ क्षेत्र के एक गांव में पहुंचे। वहां चेकिंग करते हुए टीम क्षेत्रीय एक जनप्रतिनिधि के करीबी के घर पहुंची। वहां घर के बाहर मीटर नहीं होने पर जेई ने जानकारी की। जनप्रतिनिधि के करीबी ने इस पर वि...