अमरोहा, अगस्त 11 -- रक्षाबंधन कर वापस लौट रहे परिवार की तेज रफ्तार कार रविवार रात सड़क किनारे खड़े बिजली के खंभे से टकरा गई। हादसे में कार चालक व मासूम बच्ची की मौत हो गई जबकि छह अन्य लोग घायल हो गए। सभी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने हायर सेंटर रेफर किया है। शहर के मोहल्ला जवाहर नगर निवासी मुकेश (45) उर्फ मुखिया पुत्र सत्यपाल सिंह रक्षाबंधन पर परिवार के साथ रामपुर गए थे। वहां से परिवार के लोग रविवार रात घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान गजरौला में नेशनल हाईवे के सर्विस मार्ग पर तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े बिजली के खंभे से जा टकराई। तेज धमाके के साथ ही कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में मुकेश व उसकी पत्नी सुशीला, बेटा मनु, पुत्री दीक्षा, सुशीला की बहन लक्ष्मी, पूजा पत्नी नन्हे, पवन व उसकी छ...