अमरोहा, सितम्बर 10 -- गजरौला, संवाददाता। खादर क्षेत्र में बाढ़ से हजारों बीघा गन्ने की फसल बर्बाद हो गई है। पशुधन को चारे की समस्या बनी हुई है। किसान मुआवजे की मांग कर रहे हैं। खादर क्षेत्र की सड़कों पर पानी भरा होने की वजह से आवागमन भी प्रभावित हो रहा है। बीते तीन माह से तिगरी गंगा के जलस्तर में उतार-चढ़ाव आ रहा है। बीते दिनों जलस्तर 201.70 मीटर तक पहुंच गया था। ऐसे में खादर क्षेत्र के शीशोवाली, ढाकोवाली, दारानगर समेत 15 से अधिक गांवों में पानी भरा हुआ है। यहां तक कि खेतों में बाढ़ जैसे हालात हैं। खेतों में पानी भरा होने की वजह से हजारों बीघा फसलें बर्बाद हो गई है। गन्ने की फसल के अलावा सब्जियों व धान की फसल भी पानी में डूबने की वजह से खराब हो गईं है। सैकड़ों किसानों को भारी नुकसान हुआ है। किसान अधिकारियों से मुआवजे की मांग कर रहे हैं। ह...