पीलीभीत, अगस्त 5 -- गजरौला। घर में सो रहे युवक को बंधक बनाकर बदमाशों ने नगदी,जेवरात समेत लाखों रुपये का सामान लूट लिया। घटना को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद पीड़ित ने शोर मचाया तो घटना की ग्रामीणों को जानकारी हुई। गांव में लूट की घटना से ग्रामीणों में दहशत है। सूचना मिलने पर एसपी,एएसपी समेत अफसरों ने मौका मुआयना कर घटना की पीड़ित से जानकारी ली। खुलासे के लिए एसपी ने पुलिस की टीमें गठित कर जल्द वर्कआउट करने के निर्देश दिए है। थाना गजरौला क्षेत्र के गांव सराय सुंदरपुर निवासी योगेंद्र सिंह पुत्र अर्जुन सिंह रविवार रात करीब 12 बजे घर पर अकेला सो रहा था। उसके माता-पिता ऋषिकेश दवा लेने गए थे और बहन चाचा के घर रुकी थी। इसी दौरान दो बदमाश पड़ोसी के खाली मकान के रास्ते घर में घुस आए। बदमाशों ने घर के बरामदे में सो रह...