अमरोहा, सितम्बर 11 -- गजरौला, संवाददाता। बंद मकान में नकब लगाकर चोरों ने कीमती सामान चोरी कर लिया। बुधवार सुबह मामले की जानकारी हुई। पुलिस ने मौका मुआयना किया। पुलिस जांच-पड़ताल के बाद कार्रवाई करने की बात कह रही है। क्षेत्र के गांव रहीमपुर निवासी शराफत अली परिवार के साथ शहर के मोहल्ला लक्ष्मी नगर में रहते हैं। मंगलवार देर शाम वह मकान बंद कर गांव चले गए। रात में किसी वक्त चोरों ने उनके घर की दीवार में नकब लगाकर चारा काटने की मशीन समेत हजारों रुपये कीमत का अन्य सामान चोरी कर लिया। बुधवार सुबह शराफत अली के मकान में नकब लगा देख पड़ोसी ने उन्हें फोन कर घटना की जानकारी दी। शराफत मकान पर पहुंचे व पुलिस को खबर की। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी की। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि मामले में जांच-पड़ताल कर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। ...