अमरोहा, जून 14 -- ओवरटेक करते वक्त दो बाइकों की टक्कर में युवक घायल हो गया। जानकारी के अनुसार रामपुर निवासी अरमान कारपेंटर का काम करता है। वह शुक्रवार को गाजियाबाद काम करने जा रहा था। जैसे ही वह नेशनल हाईवे पर गजरौला में ख्यालीपुर ढाल के पास पहुंचा तो पीछे आई तेज रफ्तार बाइक ने ओवरटेक करते वक्त उसकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में अरमान गंभीर घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। घायल को सीएचसी में भर्ती कराया गया। चिकित्सक ने उसकी हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने मामले में तहरीर मिलने पर जांच व कार्रवाई करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...