अमरोहा, मई 21 -- नगर पालिका प्रशासन तीन करोड़ रुपये की लागत से शहर की 20 सड़कें बनवाएगी। जर्जर डिवाइडरों की मरम्मत भी कराई जाएगी। सभी विकास कार्य 15वें वित्त से कराए जाएंगे। प्रस्ताव बनाकर डीएम कार्यालय भेज दिया गया है। शहर की कई सड़कों की मरम्मत होने के साथ ही 20 से अधिक सड़कें नई बननी हैं। इसके अलावा शहर के टूटे डिवाइडरों की मरम्मत भी कराई जानी है। बीते माह संपन्न हुई बोर्ड की बैठक में सड़क निर्माण का प्रस्ताव पारित हुआ था। इसी क्रम में ईओ ने शहर में 20 से अधिक नई सड़कें बनाने के अलावा जर्जर सड़कों व डिवाइडरों की मरम्मत करवाने की कार्य योजना बनाकर डीएम कार्यालय भेजी है। प्रस्ताव पर डीएम की स्वीकृति मिलने के बाद विकास कार्य शुरू करवाए जाएंगे। ईओ ललित कुमार आर्य ने बताया कि कार्य योजना भेज दी गई है। 15वें वित्त से काम करवाए जाएंगे।

हिंदी...