अमरोहा, अगस्त 14 -- बुधवार को नगर व ग्रामीण क्षेत्र में तिरंगा यात्राओं की धूम मची रही। कई स्थानों से निकाली गई तिरंगा यात्रा में देशभक्ति तराने गूंजते रहे तो वहीं सम्मान के संग राष्ट्रीय ध्वज लहराता रहा। इस दौरान देशभक्ति के नारे गूंजते रहे। नगर के ज्ञान भारती इंटर कालेज से निकाली गई तिरंगा यात्रा को प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान, कस्बा चौकी इंचार्ज अतवीर सिंह चौहान, कालेज प्रधानाचार्य पीजी गोस्वामी, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य जीपी सिंह व प्रबंधक एवं नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष रोहताश कुमार शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नगर के नोबल पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बुध बाजार से तिरंगा यात्रा प्रारंभ की। ब्लाक प्रमुख मीनाक्षी चौधरी व भाजपा जिला उपाध्यक्ष चौधरी विरेंद्र सिंह के नेतृत्व में नगर के ब्लाक कार्यालय से तिरंगा यात्रा निकाल...