अमरोहा, सितम्बर 25 -- गजरौला। नगर के रमाबाई आंबेडकर डिग्री कालेज के सामने लगा फलों का ठेला नगर पालिका कर्मियों ने पलट दिया। मौके पर हंगामा हो गया। हालांकि, मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है। जानकारी के मुताबिक बुध बाजार स्थल से करीब 300 मीटर पहले डिग्री कालेज के सामने नगर निवासी नरेश सिंह का फलों का ठेला लगा हुआ था। बताया जा रहा है कि नगर पालिका के तीन कर्मचारी आए और आरोप के मुताबिक ठेला पलट दिया। कहा कि ठेला नो वेडिंग जोन में लगा है। इससे अतिक्रमण हो रहा है। काफी देर हंगामे के बाद पालिका कर्मी चले गए। ठेला लेकर दुकानदार भी बिना किसी कानूनी कार्रवाई चला गया। नगर पालिका कर्मियों ने बताया कि अधिशासी अधिकारी का आदेश है कि शहर में अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। ठेले आदि खड़े करने के लिए वेडिंग जोन बनाए गए हैं। इससे इतर अतिक्रमण करने वालों पर कार्र...