अमरोहा, जून 20 -- डग्गामार बस की टक्कर से बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक घायल की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने हायर सेंटर रेफर किया। शहर के मोहल्ला सुल्तान नगर निवासी रूपेश व प्रमोद बाइक से शुक्रवार सुबह क्षेत्र के गांव शहवाजपुर डोर गए थे। दोनों वहां से वापस लौट रहे थे कि ओवरब्रिज के पास दिल्ली की दिशा से आ रही डग्गामार बस ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों लोग घायल हो गए। आरोपी चालक बस लेकर फरार हो गया। राहगीरों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर उनके परिजन भी पहुंच गए। प्रमोद की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने मामले में तहरीर मिलने पर आगे जांच व कार्रवाई करने की बात कही।

हिंदी ...