अमरोहा, दिसम्बर 30 -- ट्रेन की चपेट में आकर तेंदुए की मौत हो गई। रेलवे ट्रैक पार करते समय तेंदुए के ट्रेन की चपेट में आने की आशंका जताई जा रही है। हादसा सोमवार देर रात किसी समय हुआ। मंगलवार सुबह पांच बजे रेलवे अधिकारियों को जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। तेंदुए के शव को देखने के लिए मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। क्षेत्र के गांव शाहपुर बुजुर्ग, दरियापुर व गदापुर आदि गांवों के जंगलों में बीते कई दिन से तेंदुआ दिखाई दे रहा था। इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी थी लेकिन अफसरों ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। इस बीच सोमवार रात किसी समय गांव दरियापुर बुजुर्ग के पास रेलवे ट्रैक पार करते समय तेंदुआ ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। सुबह पां...