अमरोहा, सितम्बर 27 -- गजरौला, (अमरोहा)संवाददाता। एक युवक को अपने वाट्सऐप स्टेटस पर आई लव मोहम्मद का स्टेटस लगाना महंगा पड़ गया। इस बात पर उसका एक साथी नाराज हो गया व विवाद होने लगा। विवाद बढ़ने पर दोनों के बीच झगड़ा हो गया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मुस्लिम समुदाय के युवक थाने पहुंचे और पुलिस से शिकायत की। इस बारे जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि मामले में मुरादाबाद निवासी अजय सिंह व बिजनौर निवासी दीपक चौधरी का शांतिभंग करने के आरोप में चालान किया है। दोनों एक निजी फाइनेंस कंपनी में नौकरी करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...