अमरोहा, जुलाई 23 -- चोर होने के शक में ग्रामीणों ने दूसरे गांव के निवासी ग्रामीण को जमकर पीट दिया। इसे लेकर काफी देर तक हंगामा होता रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित ग्रामीण से पूछताछ की तो हकीकत सामने आई। क्षेत्र में ड्रोन की अफवाहों के बीच चोरों का भी शोर मचा है। गांवों में लोग रात जागकर गुजार रहे हैं। सोमवार रात खाद गुर्जर गांव से होकर पास के ही गांव का एक व्यक्ति निकल रहा था। बताया जाता है कि ग्रामीणों ने उसे चोर होने के शक में पकड़ लिया और पिटाई शुरू कर दी। शोर होने पर लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। काफी देर तक हंगामा होता रहा। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने बताया कि पूछताछ में पीड़ित व्यक्ति पास के ही गांव का निकला जो वहां से गुजर रहा था। बताया कि अफवाह फैलने पर ग्रामीण घरों से बाहर सड़कों पर उतर कर किसी को भी पीट रहे हैं, यह...