अमरोहा, जुलाई 2 -- घर से टहलने के लिए निकले युवक को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। गोली युवक के कंधे पर लगी। फायर की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग दौड़े तो आरोपी मौके से फरार हो गए। परिजनों ने जख्मी युवक को आननफानन में सीएचसी में भर्ती कराया। चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। क्षेत्र के गांव कुमराला निवासी योगेश कुमार पुत्र चरन सिंह मंगलवार सुबह मुकदमे की तारीख करने कोर्ट गया था। वह तारीख से शाम को घर वापस लौटा और कपड़े बदलने के बाद गांव के बाहर तिगरी मार्ग पर टहलने के लिए निकल गया। आरोप है कि इसी दौरान पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों में से एक ने योगेश पर फायरिंग कर दिया। गोली योगेश के कंधे में पीछे से लगी। फायर की आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जानकारी पर पहुंचे परिज...