अमरोहा, अक्टूबर 9 -- कोल्ड्रिफ कफ सीरप से बच्चों की मौत के बाद इसकी बिक्री पर प्रदेश में रोक लगा दी गई है। जिले में भी कोल्ड्रिफ समेत डाइथिलीन ग्लाइकॉल साल्ट वाले कफ सीरप की बिक्री पर रोक लगाने के लिए औषधि प्रशासन विभाग की टीम मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी कर रही है। टीम ने बुधवार को गजरौला में डाइथिलीन ग्लाइकॉल साल्ट वाले तीन कफ सीरप जब्त कर सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला को भेजे हैं। डीआई रुचि बंसल के नेतृत्व में विभाग की टीम ने बुधवार को गजरौला में श्रीटेक फार्मा कंपनी के तीन कफ सिरप के अलावा कफ सीरप बनाने का रॉ मैटेरियल जब्त किया। इसके बाद कफ सीरप व रॉ मैटेरियल के सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला को भेज दिए गए। डीआई ने बताया कि सैंपलों की रिपोर्ट मिलने पर संबंधित कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कफ सीरप के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।...