अमरोहा, जुलाई 3 -- क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक बना है। सीएचसी पर रोजाना 40 से ज्यादा लोगों को एंटी रेबीज वैक्सीन लग रही है। कई संपन्न लोग निजी अस्पतालों में भी वैक्सीन लगवा रहे हैं। लोगों ने आवारा कुत्तों को पकड़ने की मांग की है। यह दीगर है कि कोई भी विभाग कुत्तों को पकड़ने की जिम्मेदार लेने के लिए तैयार नहीं है। बताया जा रहा है कि कुत्ते राह चलते लोगों पर हमला कर रहे हैं। छोटे बच्चे कुत्तों का साफ्ट टारगेट हैं। गली-मोहल्लों में खेलते वक्त भी बच्चों पर कुत्ते हमला बोल रहे हैं। शहर से गांव तक कुत्तों की दहशत बनी हुई है। सीएचसी प्रभारी डा.योगेंद्र कुमार का कहना है कि प्रति कार्य दिवस करीब 40 लोगों को एंटी रेबीज वैक्सीन लग रही है। तमाम संपन्न लोग ऐसे भी हैं जो निजी अस्पतालों में भी वैक्सीन लगवा लेते हैं। डा.योगेंद्र के मुताबिक गर्मी के...