अमरोहा, मई 22 -- अवैध प्लाटिंग एवं कालोनी पर गजरौला में बुधवार को सख्त एक्शन हुआ। एमडीए की टीम ने कॉलोनी पर बुलडोजर चला दिया। कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा। जानकारी के मुताबिक एमडीए की टीम बुधवार को सादुल्लापुर रोड स्थित एक प्लाटिंग पर बुलडोजर लेकर पहुंच गई। टीम का नेतृत्व मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के सुप्रिटेंडेंट इंजीनियर अरुण शर्मा कर रहे थे। बिना किसी विरोध अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिया गया। प्राधिकरण के अफसरों के मुताबिक, यह कॉलोनी बिना वैध नक्शे और स्वीकृति के बनाई गई थी। यहां न तो जल निकासी की समुचित व्यवस्था है और न ही कोई सरकारी अनुमति ली गई थी। टीम द्वारा चेतावनी दी गई अवैध कॉलोनियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा। आम जनता से भी अपील की गई कि बिना प्राधिकरण की अनुमति न तो भूखंड खरीदें और न ही किसी अवैध कॉलोनी में निर्माण कराएं, वर...