अमरोहा, जुलाई 15 -- अलग-अलग हादसों में रविवार देर रात सिपाही समेत नौ कांवड़िये घायल हो गए। सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया। दो घायलों की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया। सभी हादसे कांवड़ यात्रा वाली सड़क पर ही हुए। रविवार रात डाक कांवड़ लेकर जाने वाले शिवभक्तों की भीड़ रही। कांवड़ यात्रा वाली सड़क पर बृजघाट से कांवड़ में जल भरकर लौटने व बृजघाट जाने वाले कांवड़ियों की भीड़ लगी थी। इस बीच कांवड़ लेने जा रहे युवाओं की आपस में बाइकें टकरा गईं। गजरौला से बृजघाट तक कई स्थानों पर हुए इन हादसों में रामपुर के दड़ियाल निवासी प्रियांशु, मुरादाबाद के सिरकोई निवासी अनमोल, राकेश, सोनी, अनिल, अभिषेक व डिडौली निवासी हिमांशु समेत नौ लोग घायल हो गए। सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया। चिकित्साधीक्षक डा.योगेंद्र सिंह ने बताया ...