अमरोहा, नवम्बर 9 -- हसनपुर, संवाददाता। गजरौला मार्ग किनारे खड़ी होकर सवारी का इंतजार कर रही महिला व उसकी डेढ़ वर्षीया बच्ची को टाटा मैजिक ने कुचल दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल बच्ची की मौत हो गई जबकि, मां का उपचार जारी है। पुलिस ने टाटा मैजिक व चालक को कब्जे में ले लिया है। मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। रहरा थाना क्षेत्र के गांव पौरारा में ब्याही समीना पत्नी युसूफ अपनी डेढ़ वर्षीया बेटी जुनेरा के साथ मायका कोतवाली क्षेत्र के गांव मनौटा आई थी। शनिवार शाम वह किसी काम से शहर आ रही थी। इस दौरान वह मार्ग किनारे खड़ी होकर वाहन का इंतजार कर रही थी कि इस दौरान गजरौला की दिशा जा रही तेज गति टाटा मैजिक ने उन्हें कुचल दिया। मां बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। निजी अस्पताल से हायर सेंटर ले जाते समय जुनेरा की मौत हो गई जबकि, समीना का नगर के निजी अस्पत...