अमरोहा, जुलाई 30 -- बाइकों की टक्कर में गंभीर घायल युवक की हायर सेंटर ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई। परिवार में कोहराम मचा है। बिना कानूनी कार्रवाई शव को सुपुर्द ए खाक कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक नगर के मोहल्ला चमन निवासी 21 वर्षीय अमान पुत्र असीम मंगलवार सुबह अपने एक रिश्तेदार को गजरौला छोड़कर बाइक से घर लौट रहा था। जैसे ही उसकी बाइक गजरौला मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के सिहाली जागीर के पास पहुंची कि सामने से आ रही दूसरी मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी। अमान गंभीर घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। परिजन अमान को दिल्ली ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि अमान बेंगलुरु में विग लगाने का कार्य करत...