अमरोहा, जुलाई 21 -- गजरौला मार्ग पर रविवार शाम बाइक की टक्कर से कांवड़िया घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर किया गया। जनपद संभल के गांव सैदपुर मूंगा निवासी प्रीत पुत्र नरदेव सिंह अपने साथियों के साथ गंगा धाम बृजघाट से जल लेकर अपनी मंजिल की ओर जा रहा था। रविवार शाम जैसे ही वह कोतवाली क्षेत्र के दीपपुर गेट के पास पहुंचा तो तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में प्रीत गंभीर घायल हो गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायल शिव भक्त को निजी चिकित्सक के यहां उपचार के लिए भर्ती कराया, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं, बाइक सवार जुनैद पुत्र खालिद निवासी सिहाली जागीर भी घायल हो गया। उसे भी हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि हादसे के संबंध मे...