अमरोहा, अगस्त 19 -- अमरोहा। भाकियू खालसा पदाधिकारियों ने सोमवार को डीएम व एसपी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। गजरौला पुलिस पर मनमानी करने के अलावा भ्रष्टाचार में संलिप्त होने व पीड़ितों की सुनवाई नहीं करने का आरोप लगाया। अफसरों से मुलाकात के दौरान इंस्पेक्टर के व्यवहार को लेकर भी रोष जताया। गांव कुमराला में पुजारी के साथ हुई मारपीट के मामले में कार्रवाई नहीं होने पर 21 अगस्त को गजरौला थाने में धरना देने की चेतावनी दी। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में सोमवार को पदाधिकारी पहले कलक्ट्रेट पहुंचे। डीएम निधि गुप्ता की गैर मौजूदगी में डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। गजरौला पुलिस पर मनमानी करने का आरोप लगाया। कहा कि पीड़ितों को इंसाफ नहीं मिल रहा है। थाने में भ्रष्टाचार फैला है। पैसे लिए बिना पुलिस कोई काम नहीं कर र...