पीलीभीत, मई 17 -- भीषण गर्मी की शुरुआत के साथ ही बिजली कटौती का सिलसिला भी तेज हो गया है। पीलीभीत स्थित गजरौला पावर हाउस के नचनी व वैवहा फार्म फीडर में लगातार बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है। गुरुवार की शाम को आपूर्ति में व्यवधान होने से लोगों को दिक्कतें रहीं। इससे बिजली आपूर्ति पूरी तरह से प्रभावित हो गई। शुक्रवार को बिजली आपूर्ति मिलने से राहत मिली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...