अमरोहा, नवम्बर 4 -- गजरौला, संवाददाता। तिगरी गंगा मेले में जाने वाले रास्ते पर सोमवार दोपहर भीषण जाम लग गया, सैकड़ों वाहन फंस गए। श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। भीड़ बढ़ने पर प्रशासन ने वीआईपी पास निरस्त कर दिए। जिसके बाद कारों को भी वीआईपी मार्ग पर जाने से रोक दिया गया। पुलिस की कार चालकों से जमकर नोकझोंक हुई। दोपहर के वक्त वीआईपी मार्ग पर बाइकों को जाने से भी रोका गया। इस बार तिगरी गंगा मेले में रिकार्ड भीड़ जुट रही है। मंगलवार को दीपदान है, जिसे लेकर गंगा मेले में भीड़ और ज्यादा बढ़ने लगी है। ऐसे में प्रशासन ने वीआईपी पास निरस्त कर दिए हैं। जिसके बाद कारों व अन्य वाहनों को भी तिगरी बांध से ट्रैक्टर-ट्राली मार्ग पर मोड़ दिया गया है। गजरौला-तिगरी मार्ग पर काफी लंबा जाम लग गया। जाम में फंसे लोगों को परेशानी हुई। वहीं कार सवार ...